शहर में कुछ ऐसा होगा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी
आजमगढ़ : बुधवार को शहर के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लोगों का कहना था कि व्यक्ति ऐसी बातें बोल रहा था कि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे शहर कोतवाली ले गए। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति शहर में घूमकर कह रहा था कि एक घंटे में शहर का हाल देखना क्या होगा। शहर में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। इसी बात से आहत होकर लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए।
शहर कोतवाली के एसओ विनय मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मुरादाबाद का रहने वाला है। उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है। जिले में एक आभूषण की दुकान पर नौकरी करता है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिर भी पुलिस उससे अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगी है।


No comments