Breaking Reports

बदमाशों ने पिस्टल से धमकाकर 67 हजार रुपये लूटे



आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के पेड़रा गांव के समीप बुधवार की दोपहर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल से भयभीत कर बैंक मित्र से 67 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
   अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर झीसूपुर गांव निवासी प्रदीप तिवारी पुत्र राम नरायन तिवारी की गांव के पास ही ग्राहक सेवा केंद्र हैं। बुधवार की दोपहर को उन्होंने यूनियन बैंक की शाखा बढ़या से 67 हजार रुपये निकाला। प्रदीप रुपये को बैग में रखकर बाइक सवार होकर ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। वह पेड़रा गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से भयभीत कर बैंकमित्र के पास से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैंक मित्र ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ बूढ़नपुर रामजनम व अतरौलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी।

No comments