Breaking Reports

आजमगढ़ शहर का नए सिरे से समुचित विकास..., विधान परिषद में उठा बड़ा प्रस्ताव...



आजमगढ़ : MLC विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में नियम 115 के तहत आजमगढ़ शहर के नए सिरे से समुचित विकास की आवाज उठाई है। उन्होंने लखनऊ सहित कई शहरों का उल्लेख करते हुए आजमगढ़ में भी नई आवासीय योजना चलाने की मांग की है।

सदस्य विधान परिषद ने नियम 115 के तहत प्रमुख सचिव विधान परिषद को पत्रक सौंपा है। जिसमें बताया है कि मुख्यमंत्री शहरीय विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना से नियोजित शहरों का विकास व विस्तार हो रहा है। जिला लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर सहित कई स्थानों पर नई आवासीय योजनाएं प्रारंभ हुईं। 

आजमगढ़ जिला में जहां बेहतर रोड कनेक्टिविटी के कारण बदलाव आया है। इसके कारण यह जिला राज्य के प्रमुख आर्थिक और व्यापारिक केंद्रों से सीधे जुड़ चुका है। कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गो का जंक्शन है। कमिश्नरी मुख्यालय होने के कारण आवासीय जरूरत को पूरा करने के लिए आजमगढ़ में भी सुनियोजित आवासीय परियोजना लाना अत्यत आवश्यक है।

No comments