Breaking Reports

खनन विभाग ने सात ट्रकों को किया सीज



आजमगढ़ : अवैध परिवहन के खिलाफ खनन विभाग का अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान मानक से अधिक गिट्टी व बालू लेकर जा रहे सात ट्रकों को सीज कर दिया गया।
  खान अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि मानक से अधिक गिट्टी व बालू लेकर जा रहे ट्रकों की सूचना पर सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अलग-अलग कुल सात ट्रकों में दो पर बालू, एक पर बोल्डर, दो पर सैंड स्टोन और दो पर डीलो स्टोन मानक से अधिक लादे गए थे। उन्होंने बताया कि 25-25 हजार रुपये प्रति ट्रक के हिसाब से एक लाख 75 हजार जुर्माना और एक लाख, 44 हजार, 560 रुपये रॉयल्टी सहित कुल तीन लाख, 19 हजार, 560 रुपये जमा करने पर सीज किए गए ट्रकों को छोड़ने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।

No comments