नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मिला सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार
आजमगढ़ : जनपद के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षकों ने सीएमओ पर अनैतिक कार्य का दबाव बनाने व मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न करने तथा धनउगाही का आरोप लगाते हुए 30 जनवरी को डीएम को त्यागपत्र दिया था। इस संबंध में दो फरवरी को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में समस्त चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक की डीएम के समक्ष वार्ता हुई। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों की समस्या की रिपोर्ट शासन को भेज दी। इधर सीएमओ के स्थानांतरण को लेकर चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक अपना पद छोड़ चिकित्सकीय कार्य शुरू कर दिया था। डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने रविवार की देर शाम सीएमओ को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया तथा वरिष्ठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभार सौंपने का आदेश दिया। आदेश के क्रम में अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं आजमगढ़ मंडल नंदलाल यादव के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. वीके अग्रवाल ने सोमवार की शाम सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया।

No comments