Breaking Reports

आजमगढ़ जिला पंचायत टेंडर घोटाला: पहले हो चुके कार्यों पर निकाली गई निविदा, 3 अधिकारी निलंबित



आजमगढ़ : जिला पंचायत आजमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो दिसम्बर 2023 को प्रकाशित निविदा में अनियमितता को लेकर 4 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी के लालगंज के तत्कालीन जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा 5-6 महीने पूर्व हो चुके कार्यों की जिला पंचायत द्वारा टेण्डर निकाले जाने की शिकायत की गयी थी जिसमें प्रकाशित टेण्डर क्रमांक 58, 59, 60, 65, 108, 113 पर अंकित परियोजनाओं का पूर्व में हो चुके कार्य का टेण्डर प्रकाशन की शिकायत सही पाई गई थी, जांच के बाद जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गयी थी।

 उप्र शासन पंचायती राज विशेष सचिव द्वारा तात्कालीन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आजमगढ़ विद्याशंकर पाण्डेय जो कि वर्तमान में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मैनपुरी में तैनात हैं के साथ अवर अभियन्ता जिला पंचायत आजमगढ़ गणेश पाल, तत्कालीन अवर अभियन्ता रविन्द्र यादव जो कि वर्तमान में अवर अभियन्ता जिला पंचायत हापुड़ में तैनात हैं को दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया है।

 जिला पंचायत में फैले भ्रष्ठाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत तत्कालीन डीएम विशाल भारद्वाज से की थी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर सीडीओ परीक्षित खटाना ने नौ सदस्यीय जांच समिति गठित ई की थी। प्रशासनिक जांच में शिकायत सही मिली।

भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से डीएम को सौपे गए शिकायत पत्र के अनुसार जिला पंचायत की ओर से 6 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन निविदा निकाली गई। निविदा की डेडलाइन 26 दिसंबर 2023 तय की गई। इसमें कुल 160 कार्य दर्शाए गए। इनमें आठ कार्य ऐसे हैं जो पूर्व में ही हो चुके हैं। इस शिकायत को डीएम विशाल भारद्वाज ने संज्ञान लिया। सीडीओ परीक्षित खटाना को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी गठित की। कमेटी की ओर से आठ कार्यों की जांच की गई। इनमें से सात कार्यों को पूर्व में होने की शिकायत सही पाई गई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी। डीएम ने जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दी।

No comments