Breaking Reports

होटल मालिक पर लगाए गए चोरी के आरोप के विरुद्ध डीएम को सौंपा ज्ञापन



आजमगढ़ : मेंहनगर विधायक द्वारा चोरी का आरोप लगाना गलत बताते हुए क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने न्यायिक जांच की मांग को लेकर डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा। सेवानिवृत्त कैप्टन उमाशंकर सिंह ने बताया कि शहर के एक होटल मालिक पर मेंहनगर विधायक ने दस लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में सहयोग न करने पर होटल मालिक बिजेंद्र सिंह को फंसाया जा रहा है। इससे क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है। चोरी के मामले में न्यायिक जांच कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर यशपाल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह, शिवकुमार सिंह, संग्राम सिंह आदि मौजूद थे।

No comments