Breaking Reports

स्वाभिमान मंच ने जिले में मल्टीस्टोरेज पार्किंग स्थापित करने की उठाई मांग, संस्थापक ने नगर विकास मंत्री को सौंपा पत्र



आजमगढ़ : स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आज़मगढ़ में मल्टीस्टोरेज पार्किंग, ठेले-खोमचे वालों के लिए मिनी मार्केट व प्रस्तावित आधुनिक पार्क में स्विमिंग पूल का भी निर्माण करने के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर किया अनुरोध।
 जनपद में मल्टी-स्टोरेज पार्किंग की मांग काफी समय से हो रही है तथा ठेले -खोमचे वाले छोटे व गरीब व्यापारियों के लिए मिनी मार्केट का निर्माण व प्रस्तावित आधुनिक पार्क में स्विमिंग पूल का भी  निर्माण कराने हेतु पत्र भेजकर अनुरोध किया।
स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जी को पत्र भेजकर व नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव जी से मिलकर व पत्र भेजकर अवगत कराया गया है कि शहर में वर्तमान समय में कोई भी पार्किंग स्थल नही है, आज़मगढ़ जनपद की जनसंख्या दो लाख से ऊपर हो चुकी है तथा शहर में जाम की समस्या आम हो चुकी है ऐसे में यहां के विकास के लिये एक मल्टी -स्टोरेज पार्किंग (बहुमंजिला पार्किंग गैरेज) का निर्माण होना आवश्यक है तथा ठेले - खोमचे वालों के लिए मिनी मार्केट के स्थल का निर्माण  कराया जाए जिससे शहर में जाम की समस्या का निदान हो सके ,  प्रस्तावित आधुनिक पार्क में स्विमिंग पूल का भी निर्माण कराया जाए।
नगर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु मल्टीस्टोरी पार्किंग, ठेले खोमचे वालों के लिए मिनी मार्केट व स्विमिंग पूल सहित आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाना जनहित में है।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नगर विकास मंत्री जी जनपद की इस बहुप्रतीक्षित मांग को जरूर पूरा करेगें।


No comments