Breaking Reports

पुलवामा आतंकी हमला : 'पाकिस्तान वालों ने जो किया सही किया'- ओसामा



मऊ : गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पुरा देश शोक में डूबा हुआ है वहीं कुछ लोग जश्न मना रहे हैं। ये जश्न मनाने वाले किसी और देश के नही बल्कि अपने ही है। ऐसा ही मामला सामने आया है, जनपद मऊ के थाना दक्षिणटोला क्षेत्र के मदनपुरा निवासी मो.ओसामा पुत्र इम्तियाज ने एक विवादास्पद ट्वीट किया है। मो.ओसामा ने ट्वीट किया है कि ''ये वही जवान मरे हैं जो कश्मीर में मुसलमान भाई और बहनों की इज्ज़त उछालकर मार देते थे। मुझे थोड़ा सा भी अफसोस नहीं है। पाकिस्तान वालों ने जो किया सही किया।''
यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जमकर इसका विरोध भी हुआ। इस ट्वीट की जानकारी जब पुलिस को हुई तो छानबीन के बाद पुलिस ने ट्वीट करने वाले मो.ओसामा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।




No comments