छात्रों ने शहीद जवानों को नमन करते हुए आतंकवाद का फूंका पुतला
आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के बोगरियां बाजार में एस के सिंह की टीम कृष्णा कंप्यूटर कॉलेज एवं धनेश्वरी किंडर गार्डेन के छात्र व क्षेत्र के युवाओं द्वारा देश में शहीद हुए नौजवानों को नमन करते हुए आतंकवाद से वह इमरान खान का पुतला फूंका।इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, सर्वोच्च बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आदि नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान के खिलाफ तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह बादल, सिद्धार्थ सिंह, चंदू सिंह, शशि सिंह, सुरेंद्र पाल, मोनू सिंह, सलाउद्दीन, कैलाश पांडे, सुनील कुमार, उमेश चौहान, अरविंद, मानस, मोदनवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
- बृजभूषण रजक

No comments