बहन की शादी में सम्मिलित होने पैरोल पर आया सीरियल बम ब्लास्ट का सजायाफ्ता आतंकी
आजमगढ़ : दिल्ली में हुए सीरियल बम ब्लास्ट सहित कई देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी सजायाफ्ता शहजाद पुत्र शेराज अहमद शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली चार घंटे की पैरोल पर अपनी बहन की शादी में शामिल हुआ।
शहजाद की छोटी बहन सुंबुल की शादी शनिवार को गांव के ही एक युवक के साथ हुई। पिता शेराज अहमद की मौत हो चुकी है। बहन की शादी में शामिल होने के लिए शहजाद ने दिल्ली हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी। अदालत ने उसे चार घंटे की पैरोल पर जाने की अनुमति प्रदान की थी। पुलिस उसे किसी तरह से भीड़ से बचाते हुए शाम को रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची। उसे दिल्ली से नौ कमांडो एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में घर लेकर आए थे। शहजाद के घर आने की जानकारी उच्चाधिकारियों के अलावा एसओ बिलरियागंज राजकुमार सिंह और खुफिया विभाग के लोगों को थी। शनिवार की सुबह से ही उसे लाने और ले जाने के लिए सिधारी, शहर कोतवाली और बिलरियागंज थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था।
कड़ी सुरक्षा के बीच वज्र वाहन में पुलिसवाले उसे गोपनीय तरीके से घर लेकर पहुंचे। शहजाद के आने की सूचना पर देखने वालों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान उसने अपने सगे-संबंधियों से बातचीत भी की। पैरोल का समय समाप्त होते ही पुलिसवाले उसे कैफियात एक्सप्रेस से पुन: दिल्ली लेकर रवाना हो गए।

No comments