युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने नमो अगेन का स्टीकर किया लांच, कहा कि मोदी सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं
आजमगढ़ : शनिवार को डाक बंगले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी सरकार चल रही है जो स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा लोन व स्टार्टअप इंडिया जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। इसके साथ ही उन्होंने नमो अगेन का स्टीकर भी लांच किया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र ने एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को बधाई देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजयुमो का एक-एक सिपाही नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सर्वस्व निछावर करने के लिए संकल्पित है ताकि उनके नेतृत्व में सपनों के भारत का निर्माण हो सकें। इसके बाद डा भीमराव अम्बेडकर शोभायात्रा प्रथम ऐतिहासिक, नये मतदाताओं को जागरूक, भाजपा सदस्यता अभियान, युवा संसद, विजय लक्ष्य 2019, दो दिवसीय कमल क्रिकेट प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, मंडल स्तर पर 19 यूथ पार्लियामेंट का आयोजन, भाजयुमो कमल यूथ फेस्टिवल सहित 34 कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित हुए है जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल रही है।
जिलाध्यक्ष कमलेनद्र ने कहा कि युवा मोर्चा आगे ऐतिहासिक टाउन हाल कार्यक्रम, 2 मार्च को कमल संदेश बाइक रैली, मार्च माह में ही विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन, नेशन विद नमो वालेटिंयर नेटवर्क कार्यक्रम, आनलाइन प्रतियोगिताएं व अभियान आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पहला वोट मोदी को कार्यक्रम चलाया जाना है, जो महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
इस अवसर पर संतोष पांडेय, चंद्रपाल सिंह, इस्माइल फारूकी, एकलव्य पांडेय, जितेंद्र सिंह व कार्तिकेय सिंह सहित आदि उपस्थित थे।


No comments