Breaking Reports

वीएसडी ग्रुप द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निकाली गई पद यात्रा



आजमगढ़ : रौनापार स्थित वीएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण से वी.एस.डी इंटरनेशनल स्कूल ,वी.एस.डी प्राइवेट आईटीआई, वर्मा श्याम दुलारी महाविद्यालय, बी.एड् व डीएलएड के सभी छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पद यात्रा किया। इस पद यात्रा  का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन ओम प्रकाश वर्मा व स्थानीयथाना प्रभारी ने तिरंगे को सलामी देकर किया। यह पद यात्रा विद्यालय परिसर से रौनापार, कादीपुर, करमैनी चांदपट्टी होते हुए रौनापार कारगिल शहीद तिराहे पर पहुंची। शहीद मूर्ति  जवानों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे एवं वीर जवानों के लिए गीत गाया गया।


 जिसके बाद राष्ट्रीय सामूहिक राष्ट्रगान से एकजुटता का संदेश दिया। शहीदाें की शहादत के दाैरान बच्चों ने कई नारे  लगाए  जिसमें "निंदा नहीं वार चाहिए देश के दुश्मन बर्बाद चाहिए”, "जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों का नाम रहेगा", "भारत माता की जय”, "वंदे मातरम” आदि।
   इस दौरान डायरेक्टर अमित वर्मा ने कहा "पुलवामा हमले से देश का हर व्यक्ति आहत हैं। आतंकवाद मानवता के खिलाफ है, इंसानियत के खिलाफ है। इस पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। जवानों ने देश के लिए शहादत दी है। उनका सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। उनके सम्मान में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहनी चाहिए। उनकी वजह से ही हम सभी सुरक्षित हैं।
 राष्ट्रीय सेवा योजना का नेतृत्व पीडी वर्मा के साथ उनकी टीम रिंकू, रंजना ने किया। रैली में स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के  प्रधानाचार्य चंदन साइमन उप प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, संजीव, अनिल, अभिषेक सिंह, आशीष सिंह, रवि, विनीता, स्वेता, अमेरिका, धनंजय सिंह,  डिग्री कॉलेज, बी.एड्, डीएलएड संस्था के प्राचार्य डॉक्टर ए.बी सिंह, पी.डी वर्मा, गुलाब, हरिश्चंद्र,   आईटीआई के प्राचार्य गौतम, रामसिंगार, सुनील सहित विद्यालय परिवार व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments