आतंकी हमले के विरोध में छात्रों ने निकाला जुलूस, फूंका पाकिस्तान का पुतला
आजमगढ़ : बाबू नक्की सिंह स्मारक महाविद्यालय मोहब्बतपुर शाहगढ़ के छात्र/छात्राध्यापकों द्वारा जुलूस निकाला गया। जिसमें छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद भारत माता की जय, 40 के बदले चार हजार पाकिस्तानियों का सिर चाहिए, पाकिस्तान का काम तमाम करो का नारा लगाया जैसे आदि नारे लगाए। जुलूस का नेतृत्व कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ0 सीता उपाध्याय ने किया। यह जुलूस मोहब्बतपुर गांव से शाहगढ़ बाजार तक निकाला गया। छात्रध्यापकों द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला फूंका। इस दौरान महाविद्यालय के बीए व डीएलएड के समस्त छात्र/छात्राध्यापकों द्वारा पुलवामा में शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा पाकिस्तान के विरुद्ध आवाज बुलंद की।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रेम बहादुर सिंह, हरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, गोविंद यादव, सच्चिदानंद, प्रीति यादव, राकेश मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा, मकरन्दा सिंह, डा० दिनेश मौर्य, अशोक सिंह, अंजू यादव एवं सभी छात्र/छात्राध्यापक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

No comments