शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मदरसा के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
आजमगढ़ : गुरूवार को पुलवामा में हुई अप्रत्याशित घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के सीताराम मोहल्ले स्थित मदरसा जामिया इमाम मेंहदी और जामिया हजरत जैनब से कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी छात्रों, शिक्षकों व कमेटी के पदाधिकारियों और मोहल्ले के लोगों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। छात्र-छात्राएं तख्तियों पर लिखे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लेकर चल रहे थे। इस मौके पर मौलाना मो0 मेंहदी, अफजाल हैदर, सुल्तान हुसैन, आरिफ अब्बास, गुलाम बाकर और काजिम अब्बास थे।

No comments