Breaking Reports

पाइट से गिरकर पेंटर की मौत, ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत



आजमगढ़ : शहर के सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव निवासी 40 वर्षीय छांगुर राजभर पुत्र स्व0 फेरू राजभर परिवार के भरण-पोषण के लिए मकान की रंगाई-पुताई का काम करता था। शनिवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे शहर के तकिया मोहल्ला स्थित एक मकान की दीवार को बांस की पाइट पर चढ़कर रंगाई कर रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह पाइट से नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत पेंटर के तीन पुत्री व एक पुत्र हैं। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।


ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव निवासी 70 वर्षीय धनसिरा देवी पत्नी स्व0 दूबर घर से रविवार की सुबह बाजार में गेहूं बेचने के लिए आयी थी। वह गेहूं बेचकर बाजार से सुबह लगभग साढ़े दस बजे बाजार से अपने घर जा रही थी। नागा बाबा पोखरा के समीप वह रेलवे लाइन पार कर रही थी कि उसी दौरान शाहगंज से बलिया की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे वृद्धा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत वृद्धा के कोई संतान नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

No comments