Breaking Reports

दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत और दो घायल



आजमगढ़ : जीयनपुर व महराजगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो की मौत व दो घायल हो गये।
   तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेयपुर गांव निवासी 43 वर्षीय सत्यदेव गोंड महराजगंज क्षेत्र जमीरपुर गांव निवासी रिश्तेदार के घर अपने पुत्र के शादी का कार्ड देने आया था। वह रविवार की रात को लगभग नौ बजे अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। महराजगंज क्षेत्र के मोलनापुर गांव के समीप उसकी बाइक की ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल दोनों युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सत्यदेव की मौत हो गई। मृत सत्यदेव के पुत्र इंदल गोंड की 26 फरवरी को शादी तय थी।

वहीं दूसरी तरफ रौनापार थाना क्षेत्र के बांसगांव निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद आदिल पुत्र रशीउद्दीन व खुजौली गांव निवासी 16 वर्षीय जयंत सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र हैं। वे दोनों सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल जा रहे थे। जीयनपुर क्षेत्र के सोनबुजुर्गा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पिकअप में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों छात्र घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सक ने मोहम्मद आदिल को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

No comments