पुलवामा आतंकी हमला : आजमगढ़ के युवक ने पीएम व राष्ट्रपति को अपने खून से लिखा पत्र, खुद को मानव बम बनाने की जाहिर की इच्छा
आजमगढ़ : जनपद के एक युवक ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिख डाला।
शिब्ली कॉलेज के छात्र नेता और जागो युवा संस्थान के संयोजक विनीत सिंह 'रिशू' ने अपने खून से एक पत्र लिख कर सरकार को ट्वीट किया है। पत्र में उन्होंने पुलमावा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने और पाक से बदला लेने की बात की है। पत्र में विनीत सिंह ने खुद को मानव बम बना कर पाकिस्तान भेजे जाने की इच्छा जताई है। उन्होंने देश के सभी शहीद जवानों के खून का बदला लेने की बात की है। विनीत सिंह ने अपना पत्र और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं। विनीत सिंह की फेसबुक पोस्ट पर पाकिस्तान के दो युवकों ने कमेंट भी किया है। पाकिस्तानी युवक नासिर खान और मुहम्मद फैज ने पाकिस्तान के इस हमले को ठीक बताते हुए आगे भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की धमकी दी है।
विनीत सिंह 'रिशू' ने बताया कि सोशल साइटों के जरिए आतंकी घटनाओं के वीडियो दिल को झकझोर दे रहे हैं। रात को नींद नहीं आ रही। ऐसे में हमें यह लग रहा कि आतंकी यदि मानव बम बनाकर घटना को अंजाम दे हमें भयभीत करना चाहते है, तो मैं पाकिस्तान को हर स्तर से सबक सिखाने के लिए तैयार हूं।
महामहिम @rashtrapatibhvn @PMOIndia महोदय मेरी भावनाओ की कद्र की जाए और देश के सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए मुझे पाकिस्तान मानव बम बना के भेजा जाए। @PMOIndia @News18UP @HMOIndia @adgpi @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/5RZ71U7NwP— Vineet Singh Rishu (@vineetsinghrisu) February 16, 2019


Salute you vineet ji
ReplyDelete