सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिले के सभी विकास खण्डों में सजेगा मण्डप
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना, जिसमें हर वर्ग के गरीब परिवार की लड़कियों को एक ही प्रागंण में विवाह कराया जाता है। इस योजना को लेकर जिला प्रशासन अधिक से अधिक पात्र को योजना का लाभ दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके तहत जिला प्रशासन ने जिले के सभी ब्लाकों में भी शादी कराने की रणनीति तैयार की है। अब हर ब्लाकों में वर-वधू विवाह के बंधन में बंधेंगे। इस बार जिले के 22 ब्लाकों में शादी की शहनाई गूंजेगी।
मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय ने इसके लिए समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित दिए हैं। उन्होंने कहा कि 25 से 28 फरवरी 2019 तक तिथि, स्थान अपने-अपने विकास खंड, नगर निकाय स्तर पर कम से कम 21 जोड़ों की शादी संपन्न कराया जाए। इसके लिए 25 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन पत्रों की सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएं। जिससे समयांतर्गत धनराशि का प्रेषण किया जा सके।
समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिले के 22 ब्लाकों में ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है। गरीब परिवार अपने-अपने विकास खंड कार्यालय में जाकर आवेदन कराएं।

No comments