Breaking Reports

सरायमीर में ठहराव : सांसद ने कैफियात एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



आजमगढ़ : जिले से दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12225 अप) शनिवार को सरायमीर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सांसद नीलम सोनकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों ने गाजे-बाजे के साथ ट्रेन का स्वागत किया और चालक तथा गार्ड को माला पहनाया। इस दौरान कैफियात करीब पांच मिनट तक रुकी रही। लोकसभा लालगंज की सांसद नीलम सोनकर ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को नमन करते हुए कैफियात एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग वर्षो बाद आज जाकर पूरी हुई है। इसे चलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब यहां ट्रेन रुकने से क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कैफियात एक्सप्रेस का ठहराव करने के लिए रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, मोनू सिंह, अखिलेश जायसवाल, रामेश्वर बनवास चंद्र सोनकर, राजन, राम शरण मौर्या, अमृत लाल गुप्त, रामेश्वर वरनवाल, विवेक बरनवाल, शिवम चौरसिया, अरविन्द कुमार सेठ आदि सहित रेलवे संघर्ष समिति के कार्यकर्ता  एवं समस्त नगरवासी मौजूद रहे।

No comments