कांस्टेबल से तंग आकर ग्राम प्रधान ने यूपी पुलिस डीजीपी से की शिकायत
बृजभूषण रजक रिपोर्ट
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के महबूब आलम ग्राम प्रधान बरहलगंज द्वारा जहनागंज थाना पर तैनात सिपाही ओपी सिंह पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप वहीं थाना अध्यक्ष जहानागंज को मिला जांच का आदेश। वहीं जहानागंज पुलिस ने आरोप गलत बताया।
मिली जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज के ग्राम प्रधान महबूब आलम ने बताया कि मेरे थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ओपी सिंह द्वारा धन उगाही किया जाता है। बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है। इसका मैंने कई बार विरोध किया और कई बार उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत भी किया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। मेरे द्वारा ऑडियो रिकॉर्ड में पीड़ित द्वारा समझौता के लिए पैसे की मांग किया था । ग्राम सभा में किसी भी किसी भी प्रकार का झगड़ा हो या कोई शिकायत हो बिना पैसे का कोई सुनवाई नहीं होती है। आए दिन दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर पूर्व मे क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिसपर कोई कार्यवाही नही होने एवं ओपी सिंह द्वारा बार-बार दुर्व्यवहार की पुनरावृत्ति से पीड़ित होकर आज डीजीपी यूपी पुलिस, एडीजे वाराणासी, डीआईजी आजमगढ़ के ट्विटर हैंडल पर लिखा। जिसपर आजमगढ़ पुलिस के द्वारा प्रभारी जहनागंज को जांच हेतु नियुक्त किया गया है।
वहीं जहानागंज थाना अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के लड़के और किसी लड़की से उसका अवैध संबंध है। जिससे पुलिस उस पर कार्यवाही न कर सके इसी तरह का फर्जी आरोप लगाते रहते हैं।




No comments