Breaking Reports

डीएम ने आकाशीय बिजली से मरने वालों के परिजनों को 4लाख की सहायता राशि प्रदान करने की अनुमति दी



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि जिन व्यक्तियों का आंधी/ओलावृष्टि से घर/झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है, उसकी सूचना तहसील स्तर पर व जिले स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में (05462-220220) उपलब्ध करायें। आकाशीय विद्युत से दयाराम पुत्र पलकधारी ग्राम नवबरार त्रिपुरारपुर खालसा तहसील सगड़ी एवं आरती पुत्र राजदेव ग्राम टंडवाखास तहसील मेंहनगर, की मृत्यु हो गयी। उक्त के परिवार को 4-4 लाख रू0 की स्वीकृत प्रदान की गयी है।

No comments