डीएम ने मंदूरी एयरपोर्ट का किया औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
आजमगढ़ : आज सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मंदूरी एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने व अवशेष कार्य को 15 दिन में पूर्ण करने के लिए राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रीजनल कनेक्विटी स्कीम 'उड़ान' के तहत मंदुरी हवाईपट्टी का विस्तारीकरण किया गया है। इसका लगभग 95 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। रनवे और टर्मिनल निर्माण के बाद सुरक्षित हवाई संचालन के लिए हवाई सर्वे का कार्य अगस्त तक पूरा किया जाना है। 15 जून को नागरिक उड्डयन विभाग की लखनऊ में हुई बैठक में एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शिनी को बुलाया था। डीएम ने पार्किंग और लैंडस्केपिग कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के सख्त निर्देश दिए। एयरपोर्ट के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट पर साफ-सफाई रखें। एसडीएम को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के पास सटे जिन मकानों को हटाया जाना है, उनका मूल्यांकन कर अद्यतन स्थिति पता कर भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि मकान को वहां से हटाया जा सके।


No comments