Breaking Reports

जिले के 28 शिक्षकों को नोटिस जारी



आजमगढ़ : प्रदेश में लगातार शिक्षकों के फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद योगी सरकार ने शिक्षकों शैक्षिक प्रमाण-पत्र की जांच के आदेश दिये। जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षकों की जांच शुरू हो गई। इसी क्रम में जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति के मामले में पैन नंबर की एक और गड़बड़ी सामने आई है। इन शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर सभी दस्तावेज के सत्यापन के लिए तलब किया गया है। एसआईटी की चल रही जांच में यह फर्जीवाड़ा भी पकड़ में आया है।
 प्रभारी बीएसए अमरनाथ राय ने बताया कि एक पैन कार्ड पर दो-दो शिक्षकों के खाते में वेतन जा रहा है। एसआइटी की जांच में प्रकरण सामने आने पर संबंधित शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षा निदेशक एवं जिलाधिकारी को पत्र जारी किया गया है।
  पैन फर्जीवाड़े केे लेकर जो सूची एसआईटी ने जारी किया है उसमें जिले के 28 शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों में सहायक अध्यापक अरुण कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, बीना गौतम, सुभाष यादव, रामजीत यादव, संगीता यादव, रामाश्रय यादव, बाकेबिहारी लाल, संजय सिंह यादव, शैला देवी, अवेश कुमार, स्नेहलता, जैसवार रेनुका बेन, मानिक चंद पटेल, जगदीश प्रसाद, महेश कुमार, रमा सिंह, विजय कुमार, धनंजय सिंह, सीमा सिंह, अशोक कुमार सिंह, उत्सव सिंह, रेखा सिंह, अनिल कुमार, श्रेया शुक्ला, नेहा शुक्ला, जयशिव प्रसाद चंद एवं राजेश कुमार शामिल हैं।

No comments