Breaking Reports

संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान जुलाई से



आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वाथ्य समिति के शासी निकाय माह जून के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना भुगतान, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, विलेज प्रोफाइल स्टेटस्, गर्भवती महिलाओं का पंकीकरण, चाइल्ड पंजीकरण, आशाओं का भुगतान, आयुष ओपीडी व टीवी के मरीजों के अंकन की समीक्षा जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा की गयी। समस्त MOIC को निर्देश दिए कि नियमित टीकाकरण कराते रहे एवं ड्यू लिस्ट नियमित बनाये। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में सुधार लाये। समस्त MOIC को निर्देश दिए कि उक्त ब्लाकों में सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी, आशाओं का भुगतान में देरी न करें, टीवी के मरीजों के अंकन को बढ़ाये। वर्ष 2020 में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक की जानी हैं।

No comments