डीएम ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की
आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बाढ़ पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। इस अवसर पर एक्सीयन सिंचाई को निर्देश दिये गए कि तमसा नदी में जो अतिक्रमण हो रहा है उसको हटायें एवं अवरोध को हटाने के लिए मनरेगा के तहत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त बंधों की मरम्मत कराने, बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों/व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए राहत कैम्पों का चिन्हीकरण करने तथा वहाॅ पर मेडिकल टीम व जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गए। छोटी व बड़ी नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय, यदि उनकी मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसकी मरम्मत भी करा लें।
डीपीआरओ को निर्देश दिये गए कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक-एक नाव ग्राम पंचायत निधि से क्रय कर लें, पशुओं के लिए भी स्थान चिन्हित कर लें। जनपद स्तर पर बाढ़ कन्ट्रोल रूम संचालित है, जिसका नम्बर 05462-220220 व 9454417172 है। सभी एसडीएम प्रत्येक बाढ़ प्रभावित ग्रामों के 50-50 व्यक्तियों की सूची बना लें, बाढ़ के दौरान शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये।
No comments