प्रवासी मजदूरों का जाबकार्ड बनाकर मानव दिवस सृजन कराते हुए रोजगार उपलब्ध करायें : डीएम
आजमगढ़ : आज कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जूम ऐप के माध्यम से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
इस बैठक का उद्देश्य जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा केे अन्तर्गत जाबकार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। मानव दिवस सृजन लक्ष्य के अनुरूप ने पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर व पल्हनी को निर्देश दिये गये कि मुख्य विकास अधिकारी व डीसी मनरेगा से समन्वय बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस सृजन जल्द से जल्द पूर्ण करायें। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को विकास खण्डवार जाबकार्ड बनाकर मानव दिवस सृजन कराते हुए रोजगार उपलब्ध करायें।
No comments