जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, जगह-जगह रूककर ग्रामीणों से फीडबैक लिया
आजमगढ़ : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्तर्गत बाढ़ पूर्व तैयारियों के समीक्षा के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा तहसील सगड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महुला गढ़वल, कुंड़हीढाला, ईस्माइलपुर चैक, जमुआरी, गांगेपुर, रोशनगंज, हाजीपुर, मठिया, बरदहुआ नाला, उलटहवा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बाढ़ खण्ड के एक्सीयन को निर्देश दिए गए कि बांध का निरीक्षण कर ले, जहा-जहां पर बन्धे में साही व चूहों द्वारा होल किया गया है उसे तत्काल ठीक करा लें। इसी के साथ ही बंधें पर जहां-जहां पटरी क्षतिग्रस्त है उसे भी ठीक करा लें।बाढ़ आने पर व्यक्तियों के रूकने के लिए बनाये गए आश्रय स्थल मे यदि मिट्टी बह चुका है तो उन आश्रय स्थलों में मिट्टी की फिलिंग करा ले।
बीडीओ हरैया को निर्देश दिया कि आश्रय स्थलों पर जो इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प लगे हैं, उसे चालु कराये, साथ ही शौचालय की व्यवस्था को सक्रिय कराये। डीएम ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिए गए कि मोबाईल नम्बर के साथ गोताखोर की सूची बना ले तथा जिन नावों का प्रयोग किया जाना है उसकी जांच कर ले और जो नाव ठीक नही है उसे पहले से ठीक करा ले, जिससे बाढ़ के समय नावों का उपयोग किया जा सकें। इसी के साथ ही बाढ़ क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 50-50 व्यक्तियों की सूची मोबाईल नम्बर के साथ तैयार करें एवं मोबाईल नम्बर विभिन्न मोबाईल कम्पनियों के होने चाहिए। जिससे की बाढ़ के समय उनके मोबाइल नम्बर का उपयोग किया जा सकें।
तहसील सगड़ी के अंतर्गत आगामी बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जगह-जगह रूक कर ग्रामीणों से फीड बैक लिया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के मदद के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाढ़ चौकियों पर क्या-क्या व्यवस्था है तथा क्या व्यवस्था होनी है आदि को देखा, उसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बाढ़ चैकियों को स्थायी बनाये जाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए कि इसके लिए जमीन का चिन्हांकन कर ले।
No comments