डीएम ने निर्देश दिये कि सड़कों के किनारे नाली के पास ट्री गार्ड के साथ पौधा लगाये
आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका व नगर पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के साथ-साथ सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रकाश व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बैठक की गयी। इस अवसर पर समस्त ईओ नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं वेक्टर जनित संक्रमण पर नियंत्रण करने हेतु नगर पालिका व नगर पंचायतों में प्रतिष्ठानों के खुलने के पूर्व नियमित तौर पर साफ-सफाई के साथ-साथ सेनेटाइजेशन करायें। ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये गये कि नगर क्षेत्रों में कूड़े को रखने के लिए जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था करायें। इसी के साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का भी कार्य करायें। यह भी निर्देश दिये गये कि नगर पालिका क्षेत्र आजमगढ़ के अन्तर्गत सड़कों के किनारे नाली के पास ट्री गार्ड के साथ पौधा लगायें और पौधे एक ही प्रजाति के होने चाहिए। अधि0अभि0विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिये गये कि नगर निकायों में जहाॅ-जहाॅ विद्युत पोल पर अनावश्यक रूप से काफी मात्रा में तार लटकते रहते हैं, जिससे बरसात में शार्ट सर्किट होने का खतरा उत्पन्न होता है, उन सभी अनावश्यक व ढ़ीले तारों केबिल्स को व्यवस्थित करायें।
No comments