Breaking Reports

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से की खास अपील



आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि 21 जून को छठवें विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार, आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार आप सभी लोग प्रातः 7 बजे से अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास करेंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि वे भी 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7ः00 बजे सभी अधिकारी अपने आवास पर ही अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करें और स्वास्थ्य का लाभ पायें। यह भी निर्देश दिये गए हैं कि जनपद में कहीं पर भी सामुहिक भीड़ जमाकर योगाभ्यास न करें, प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अवश्य करें।

No comments