जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, बीएसए को दिये कड़े निर्देश
आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की गयी। समस्त ABSA को निर्देश दिये गए कि कायाकल्प के तहत प्राथमिक स्कूलों में पेयजल, शौचालय, विद्यालयों का सुन्दरीकरण आदि का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाना है, आप सभी की जिम्मेदारी है कि BDO से समन्वय बनाकर कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में किये जाने वाले कार्याें को पूर्ण करायें। सभी एबीएसए को निर्देश दिये गए कि विद्यालयों में छात्रों को उपलब्ध कराये जाने वाले ड्रेस को मानक के अनुसार गुणवत्तापरक सिलवायें और यह ड्रेस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ही सिलवाया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। समस्त एबीएसए को यह भी निर्देश दिये गए कि विद्यालयों में पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

No comments