आजमगढ़ के हृदय रोग विशेषज्ञ पाये गये कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ : शहर के हर्रा की चुंगी निवासी हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जनपद में अब तक कुल 209 संक्रमित मिले हैं। इसमें 40 सक्रिय हैं।
संक्रमित चिकित्सक का हर्रा की चुंगी पर निजी अस्पताल है। अस्पताल में वो अकेले बैठते हैं। श्वांस संबंधी समस्या होने पर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था। केजीएमसी में ट्रू-नेट मशीन से हुई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि ये अपने अस्पताल में ओपीडी कर रहे थे। अब इन्हें संक्रमण ओपीडी के दौरान हुआ है या और कहीं से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 209 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
वर्तमान में 40 एक्टिव केस हैं। 162 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सात लोगों की मौत हुई है। चिकित्सक के अस्पातल को सील कर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। कांटैक्ट ट्रेसिंग कर लोगों को चिह्नित किया जाएगा और सैंपलिंग कराई जाएगी।

No comments