पीडब्लूडी विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ : जिले में पीडब्लूडी विभाग द्वारा वर्ष 2020-2021 के नवीनीकरण कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को सारथी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सचिव विनीत सिंह 'रिशू' के नेतृत्व में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंडलायुक्त से मांग करते हुए कहा कि आठ जून को प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट लंबित है। शिकायतकर्ताओं ने मंडलायुक्त से भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही कहा कि यदि एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग सत्याग्रह करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान विनीत सिंह 'रीशू' ने कहा कि जिले में बीडीबी मार्ग (एक से 20 किमी तक) बीडीबी मार्ग (21 से 40 किमी तक) लखनऊ-बलिया मार्ग, गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग जो एसएच हैं। वही छितौनी-एदिलपुर मार्ग, जीयनपुर-मोहम्मदाबाद मार्ग, बनकट-जैगहा-कंधरापुर मार्ग ओडीआर है। जबकि जिवली-देवगांव छतवारा-देवइत एमडीआर है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त मार्गो की दशा अच्छी थी। करीब 50 करोड़ रूपयों का अपव्यय किया गया। ए व बी श्रेणी की सड़को को नवीनीकरण से लेकर जिसमें गड्ढा नही है, डब्लू एमएम सीटीबी द्वारा गड्ढा भरने के लिए लगभग दस हजार सीयूएम, जिसका खर्च लगभग साढे़ छह करोड़ होगा, का प्रावधान भी गलत किया गया है। कार्ययोजना बनाने के लिए प्रमुख अभियंता द्वारा एक गाइडलाइन भी जारी की गई, जो नियम विरूद्ध है। निविदा प्रक्रिया में चहेते ठेकेदारों को ठेका दिलाने के लिए धांधली की गयी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हमारे पांच बिंदुओं की जांच एसआईटी से कराई जाए, ताकि करोड़ों रूपये के बंदरबांट पर रोक लगे। साथ ही इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में संस्थान के आलोक सिंह, नवीन रस्तोगी, ऋषभ राय, सुधाकर सिंह, आशीष कुमार आदि समेत अनेकों लोग शामिल रहे।

No comments