Breaking Reports

रोडवेज चालक की गोली लगने से मौत के मामले में अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार



आजमगढ़ : नगर कोतवाली की पुलिस ने रोडवेज चालक की स्वयं द्वारा गोली लगने से मौत के मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है।
 25 जून को देर शाम आजमगढ़ रोडवेज वर्कशाप में कार्यरत संविदा चालक सत्यनारायण पाण्डेय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से घायल हो गया था। जिसे तत्कालिक रूप से चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गयी। घायल सत्यनारायण को लगातार कई बार मनोवैज्ञानिक तरीके पूछताछ की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि यह चोट घायल सत्यनारायण पाण्डेय द्वारा स्वयं अपनी कमर में खोसे गये अवैध लोडेड तमंचे के लापरवाही पूर्वक चल जाने से आयी है तथा उक्त तमंचा घायल के भतीजे सुनील पाण्डेय पुत्र शिवदास पाण्डेय निवासी धर्मपुर थाना जहानागंज द्वारा उपलब्ध कराया गया था। जिसे घटना में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर अवैध एवं 01 खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

No comments