Breaking Reports

पुलिस पर हमला करने के आरोप में 11 गिरफ्तार



आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के राजापुर में शनिवार को सिपाहियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने महिला प्रधान समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
  दीदारगंज क्षेत्र के राजापुर बाजार में शनिवार की रात को शराबी को गाली देने की बात को लेकर ग्राम प्रधान घनश्याम यादव से सिपाहियों की कहासुनी हो गयी थी। आरोप है कि ग्रामीणों ने दोनों सिपाहियों को पीट दिया और उनकी वर्दी भी फाड़ डाली थी। पथराव करते हुए हवाई फायरिंग भी की। घायल सिपाही ने राजापुर गांव के प्रधानपति घनश्याम यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने आरोपितों की तलाश में राजापुर गांव में छापा मारा। पुलिस ने आरोपित महिला प्रधान सरिता यादव समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चन्द्रदेव यादव पुत्र रामहरख यादव को गिरफ्तार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर घर के अन्दर कमरे में बिछी चारपाई पर रखी तकिया के नीचे से एक तमंचा देशी निकालकर देते हुए कहा कि यही वह तमंचा है जिससे मेरे भतीजे घनश्याम यादव ने शाम को सिपाहियों से झगड़े में फायर किया था। साथ ही पुलिस ने उक्त घटना के नामजद आरोपी नूरजहा पत्नी जब्बात, जहराना पत्नी शेर अली, महीबुल पत्नी फाके,  नन्ही पत्नी रज्जब अली, महनाज खातून पत्नी मो0 शहाबुद्दीन, तमन्ना पत्नी लियाकत,  शबनम पत्नी खुशनून, सौमेय्या बानो पुत्री अलाउद्दीन, हंसराज पुत्र सुचित को भी गिरफ्तार किया।

No comments