जिले में कोरोना एक बार फिर कोरोना बिस्फोट, एक ही दिन में मिले 20 पॉजिटिव
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को एक साथ 20 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। नये मरीजों में अधिकतर प्रवासी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि 07 कोरोना पाजीटिव मरीज के स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये गये। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 20 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति ग्राम चन्देवारा, बेवहरा लालगंज, 01 व्यक्ति रूदरी रानी की सराय, 01 व्यक्ति सुम्भी रानी की सराय, 01 व्यक्ति मट्टिया टोला मऊ, 01 व्यक्ति जमीरपुर मेंहनगर, 01 व्यक्ति हसनपट्टी अजमतगढ़, 01 व्यक्ति नवोदय नगर अजमतगढ़, फूलपुर ब्लाक के बिलरामऊ गांव में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। 30 जून को मुंबई से सभी लोग आए थे। परिवार के आठ लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी। इसमें तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है।, पवईं ब्लॉक के बहौद्दीनपुर गांव में एक ही परिवार के दो पुरूष व दो महिला समेत 4 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। ये कोलकाता से आये थे।, महाराजगंज ब्लाक के गांव कुड़ही में एक परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। इस परिवार की एक महिला की कुछ दिनों पहले दिल्ली में मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार के लोग गांव आए थे तो इनकी सैंपलिंग कर इनको पटवध में क्वारंटीन किया गया था। दोनों महिलाएं हैं।, 01 व्यक्ति बरदह लालगंज, 01 व्यक्ति कोट मोहल्ला सदर, 01 व्यक्ति कालीचैरा रैदोपुर सदर के रहने वाले हैं तथा 01 व्यक्ति रानी की सराय का रहने वाला है, जो कलकत्ता से आया था वह कलकत्ता से ही कोरोना पाजीटिव था, वह सीधा जिला चिकित्सालय सदर में जांच के लिए गया, उसके बाद उसे पीजीआई चक्रपानपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 281 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 84 एक्टिव केस हैं, 190 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments