कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 5 जुलाई से चलाया जाएगा विशेष सर्विलांस अभियान
आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए 5 जुलाई से प्रारम्भ किये जाने वाले विशेष सर्विलांस अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने में बैठक की।
जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो के तर्ज पर 5-15 जुलाई तक विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जायेगा। विशेष सर्विलांस अभियान चलाये जाने के लिए 1187 टीमें बनायी गयी हैं, जिसमें प्रत्येक टीमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे करेंगी कि परिवार के किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार, खाॅसी आदि के लक्षण होने पर उनकी रिपोर्ट तैयार करेंगी।

No comments