बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिये बैंक खातों से लगभग 20 लाख रुपये उड़ाने वाले तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिथौरपुर गांव निवासी अनमोल सिंह पुत्र स्व0 सत्यनरायण सिंह ने बीते मंगलवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि उसके खाते से विभिन्न तिथियों में दस-दस हजार करके 30 हजार रूपये निकल गये। जिसके बारे में उसने जानकारी किया तो यह निकासी आधार कार्ड के माध्यम से हुई थी। जिसको किसी साईबर अपराधी ने किया है। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक मेहनगर द्वारा प्रारम्भ की गयी।
प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर व साईबर सेल घटना के अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जुट गये। घटना के अनावरण में लगी टीमों द्वारा साक्ष्य विकसित करने पर पता चला कि यह अपराध बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरियें किया गया है। खोजबीन के दौरान आरोपी सोनू पटेल पुत्र रामकेवल, चन्द्रशेखर पटेल पुत्र विक्रम पटेल निवासीगण भूसवल पोखरा थाना रौनापार व जय हिन्द यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी रशीदाबाद थाना-जीयनपुर का नाम सामने आया। उक्त तीनों आरोपियों को आज गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर, प्रभारी एस0ओ0जी0, एवं साइबर सेल द्वारा देवईक बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि किसी सरकारी योजना के नाम पर गाँव में जाते है और लोगों से आधार कार्ड की प्रति लेकर एक अंगूठे की छाप ले लेते है और उसी अंगूठे की छाप से क्लोन तैयार कर अपनी सांठ-गांठ के ग्राहक सेवा केन्द्र या फेक केवाईसी पर बैंक खाता खुलवाकर उनके खाते से पैसा निकाल लेते है। अब तक लगभग 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

No comments