Breaking Reports

जिले में 5 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल संख्या हुई 286



आजमगढ़ : जिले में कोरोना वायरस की ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को आयी रिपोर्ट में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 05 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति नन्हुपुर हरैया, 01 व्यक्ति जोकहरा लाटघाट, हरैया, 01 व्यक्ति हरिकिशूनपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति उदयभानपुर, गुजरपार, ब्लाक सठियांव तथा 01 व्यक्ति बम्हौर मुबारकपुर के रहने वाले है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। 
 सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 286 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 89 एक्टिव केस हैं, 190 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments