बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम ने एसडीएम को दिये निर्देश
आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं आपदा प्राधिकरण समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये गए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाढ़ चैकियों को सक्रिय करा लें, उन बाढ़ चैकियों पर संबंधित लेखपालों की ड्यूटी 8-8 घण्टे की रोस्टवार लगाते हुए उसकी सूची कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं को तत्काल उपलब्ध कराये, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में क्लोरिन की दवा तत्काल पहुॅचा दे व आशाओं के माध्यम से यह भी सूचना प्रसारित करायें कि उबाला हुआ पानी ही पीयें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गए कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पशुओं का टीकाकरण करा लें, इसी के साथ ही पशुओं के लिए भूसे और चारे की व्यवस्था कर लें, जिससे कि बाढ़ आने पर चारे की समस्या न हो।

No comments