नगर पालिका प्रशासन ने शहर में कोरोना के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली
आजमगढ़ : कोरोना के मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन की ओर से बुधवार को शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली के माध्यम से आमजन से बचाव का आग्रह करते हुये यह कहा गया कि जागरूकता से ही इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटा जा सकता है। नगर पालिका कार्यालय से शुरू हुई यह जनजागरूकता रैली शहर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुये नगर पालिका कार्यालय पर आकर समाप्त हो गयी। रैली के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी गली-मुहल्ले और मकानों के साथ-साथ रैली के रास्ते को सेनेटाईज करते हुये चले रहे थे। इस दौरान पालिका के अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई का हाल भी देखा गया। रैली के समापन पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये अधिशासी अधिकारी डा0 शुभनाथ प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले रखा है। दुनिया के किसी भी देश के पास अभी तक इसका उपचार नहीं है। इसके विपरीत हम भारतवासियों ने अपने जागरूकता के माध्यम से कोरोना पर काफी हद तक काबू पा रखा है। उन्होंने कहाकि जागरूकता के माध्यम से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। हम सभी लोगों को अगर बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलना चाहिये। इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय निश्चित तौर पर मास्क का प्रयोग करना चाहिये और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना चाहिये। उन्होंने कहाकि दिन में कई बार हमें सेनेटाईजर व साबुन का प्रयोग करना चाहिये। साथ ही यह ख्याल रखना चाहिये कि घर के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर से बिना जरूरी काम हुये न निकलने पाये। डा0 प्रसाद ने कहाकि नगरपालिका प्रशासनकी ओर से साफ-सफाई का हर सम्भव प्रयत्न किया जा रहा है। पालिका के सफाई कर्मी दिन में कई बार गली और मुहल्लों को साफ कर रहे हैं इसके साथ ही हर किसी को इस अभियान में पालिका प्रशासन के साथ रहना होगा और घरों का कचरा निश्चित स्थान पर ही फेंकना चाहिये। इस तरह की छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर हम कोरोना से बचे रह सकते हैं। इस रैली में उपस्थित प्रमुख लोगों में भारत लाल,महेन्द्र यादव, अनुज गुप्ता, चन्दन मौर्या, सुमन राय, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, सिकन्दर यादव, कौन्तेय यादव, ताहा खान, प्रदीप गौंड, नेसार खान, असलम खान, शिवप्रसाद यादव, उमापति पाण्डेय, संजय सिंह, जयशंकर, जियाउद्दीन, युसुफ, संजय गोंड आदि लोग शामिल रहे।

No comments