Breaking Reports

गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों में जल्द से जल्द वितरित करें कैल्शियम व आयरन की गोली



आजमगढ़ : आज बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स समिति की बैठक की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सुपोषित गाँव में जिन-जिन कुपोषित बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड नही बना है, उनकी सूची डीएसओ को उपलब्ध करायें एवं जिन परिवारों में शौचालय अभी नही बना है, उनकी भी सूची डीपीआरओ को उपलब्ध करायें। समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये गये कि कैल्शियम, आयरन की गोली गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों में जल्द से जल्द वितरित करायें।

No comments