वाहन चोर गिरोह के 3 तीन अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध में उनके वाहन स्वामियो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान अपराधी मिथिलेश पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम गौसपुर थाना निजामाबाद, राहुल यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव निवासी ग्राम महिनवा थाना जहानागंज, नीरज कुमार पुत्र लालबिहारी राम निवासी ग्राम दाऊदपुर थाना रानी की सराय का नाम प्रकाश में आया। जिनके कब्जे से उक्त चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गयी।
आज मंगलवार को रानी की सराय थाने की पुलिस ने उक्त मुकदमो से सम्बन्धित अपराधी मिथिलेश, राहुल यादव, नीरज को रानी की सराय चेकपोस्ट से एक अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस तथा 1800 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों की बरामदगी की गयी। अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि मिथिलेश पहले चोरी के मुकदमे मे जेल गया था जब जेल से छुटकर आया तो हम तीनों लोग मिलकर एक गैंग बना लिये और दिन के समय हम लोग घूम-घूम कर रैकी करते है तथा रात के समय वाहन चोरी का कार्य करते है। वाहन को चुरा कर उसको किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बेच देते है। हम लोगों में मिथिलेश अपने पास तमंचा रखता है, जिससे लोगों को डराया जा सके। आज भी हम तीनों इसी कार्य से निकले थे कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिये गये।

No comments