454 लीटर व 219 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 34 अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने 454 लीटर व 219 शीशी अवैध देशी शराब, 40 लीटर रेक्टी फाइड स्प्रीट, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 01 स्कार्पियों वाहन के साथ 34 अपराधी गिरफ्तार किया है।
बीते शुक्रवार को जनपद के विभिन्न थानो द्वारा जिसमें थाना जहानागंज द्वारा 200 लीटर अपमिश्रीत शराब व शराब बनाने का सामान जिसमें यूरिया 10 किग्रा, नौशादर 05 किग्रा0, फिटकिरी 05 किग्रा0, एक स्कार्पियो तथा 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस के साथ दो अपराधी, थाना रानी की सराय से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अपराधी,थाना रौनापार से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अपराधी, थाना जीयनपुर से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अपराधी, थाना बिलरियागंज से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अपराधी, थाना फूलपुर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अपराधी, थाना कन्धरापुर से 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अपराधी, थाना दीदारगंज से 85 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो अपराधी, थाना तहबरपुर से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अपराधी, थाना महराजगंज से 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक अपराधी, थाना सरायमीर से 82 शीशी अवैध शराब के साथ दो अपराधी, थाना देवगांव से 5 लीटर 32 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो अपराधी, थाना बरदह से 32 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक अपराधी, थाना अहरौला से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अपराधी, थाना मुबारकपुर से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 40 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रीट के साथ कुल 04 अपराधी, थाना सिधारी से 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अपराधी, थाना कोतवाली से 20 लीटर व 20 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अपराधी तथा थाना निजामाबाद से 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 494 लीटर व 219 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ 34 अपराधियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

No comments