अलग-अलग थानों से छेड़खानी व दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने थाने पर राहुल राय उर्फ आवेश राय पुत्र डब्लू राय उर्फ सर्वेश राय निवासी जोकहरा थाना रौनापार द्वारा माह नवम्बर से पिछा करना व गन्दी गन्दी बाते करना तथा मारूती गाड़ी से हाथ निकालकर पकड़ने की कोशिश करना व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।
आज शनिवार को थाना रौनापार के उ0नि0 अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर राहुल राय उम्र करीब 23 वर्ष को जोकहरा गेट के पास समय लगभग 11.30 बजे दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
थाना-रानी की सराय
3 जुलाई को रानी की सराय थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी कि दिनांक 26 जून 2020 को रात्रि में अमित पुत्र जितेन्द्र यादव ग्राम खैरा थाना रानी की सराय व उसके कुछ दोस्त व रिश्तेदार अज्ञात के द्वारा मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर अमित यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। पीड़िता की बरामदगी के पश्चात मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे 376 भादवि ¾ पास्को एक्ट की वृद्धि की गयी।
रानी की सराय थाने की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सरायताजुद्दीन से लड़की भगाकर ले जाने वाला आरोपी अमित पुत्र जितेन्द्र यादव चेकपोस्ट पर खड़ा है। कहीं भागने की फिराक में किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित फरार आरोपी अमित को गिरफ्तार किया है।
महिला के साथ छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार
थाना-रानी की सराय
बीते शुक्रवार को रानी की सराय थाना क्षेत्र की वादिनी द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.08.20 को समय 08.00 बजे सुबह को लालबिहारी हरिजन पुत्र स्व0 रामनरेश ग्राम मोलनापुर थाना रानी की सराय मेरे घर आकर मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगे व मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरा हाथ पकड़ लिये व छेड़खानी करने लगे किसी तरह से मै अपनी जान बचाकर थाने आयी हुँ। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर लालबिहारी पुत्र स्व0 रामनरेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह के द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
रानी की सराय थाना के उ0नि0 संजय कुमार सिंह व उनकी टीम मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा सम्बन्धित आरोपी लालबिहारी को मोलनापुर से गिरफ्तार किया गया है।



No comments