Breaking Reports

जिले में 66 नये कोरोना संक्रमित मिले, देखिये कहां-कहां पाये गये?


आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कम कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सोमवार को 118 संक्रमित मिले जबकि आज मंगलवार को 66 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।


    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गये सैम्पल्स में से 66 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव  प्राप्त हुई है। जिसमें आरटी-पीसीआर और ट्रूनॉट जांच में शहर मिशन हास्पिटल के पास, लालगंज के गोला बाजार, शहर में एक, जहानागंज के मुस्तफाबाद, सावनपुर, सिधारी थाने के एसओ, बरेवरा, बस्थार, अतरौलिया, देहुला, मुबारकपुर के आदमपुर, बहरा कोठी, मुबारकपुर के मंझुरिया, महाराजगंज के अवसानपुर, ठेकमा के सुंधी, दोहरीघाट में, चक दुधरी, पवई के सलमानपुर, चकदारी में, अजमतगढ़ के हरसिंगपुर, रानी की सराय के अनौरा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।
वहीं, एटीजेन किट से हुई जांच में अतरौलिया मंगुरगढ़, सठियांव के फिरोजाबाद, रानी की सराय के मझगांवा, खलीलाबाद, निजामाबाद, मेंहनगर के जमुई पल्हना, बेनूपुर, महाराजगंज के देवारा कदीम, मिर्जापुर के पवई लाडपुर, सरायमीर के चूड़िहार मोहल्ला, सठियांव, सठियांव के गूजरपार, मुबारकपुर, जहानागंज, बिलरियागंज के अकबरपुर, ठेकमा के भीरा बाजार, मार्टीनगंज के बेलवाना नेवादा, पवई बाजार, जल्दीपुर, रकबा, तहसील बूढ़नपुर, छोटी हरैया, जाफरपुर घोरठ, रोडवेज, सिधारी, जजेजे कालोनी, बेलइसा में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं लालघाट के मिशिरपुर में तीन, तहबरपुर के इब्राहिमपुर में एक ही परिवार के दो, रैदोपुर एक स्कूल के पास दो, लालगंज के उबारपुर में तीन, हाफिजपुर में तीन, शहर के नई कालोनी बलरामपुर में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया की अब तक कुल 2822 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 723 एक्टिव केस हैं। 2052 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 47 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

No comments