Breaking Reports

नदी में डूबने से दो लोगों की मौत


आजमगढ़ : जिले में नदी में डूबने से पूर्व बीडीसी सदस्य व किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


  महाराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी शंकरपुर निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य 50 वर्षीय लालचंद यादव मंगलवार की सुबह शौच के लिए गए हुए थे। घाघरा नदी की बाढ़ में शौच के दौरान वे फिसल कर पानी में चले गए और डूब कर उनकी मौत हो गई। घटना के समय कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाते तब तक वे डूब चुके थे। स्थानीय लोगों कठिन प्रयास कर शव पानी से बाहर निकाला। मृतक की दो बेटियों हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।


  वहीं दूसरी तरफ रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार स्थित छोटी सरयू नदी पुल के पास चांदपट्टी गांव निवासी 17 वर्षीय सूरज गोंड पुत्र राजकुमार गोंड साथियों के साथ नहाने गया था। वह अपने साथ मछली रखने का कैरेट ले गया था जिसके सहारे व नदी में तैर रहा था। इसी दौरान कैरेट अचानक टूट गया जिससे वह नदी में डूबने लगा। आस-पास मौजूद लोग तत्काल नदी में कूद पड़े और उसे किसी तरह निकाल कर बाहर लाए। तत्काल उसे सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

No comments