Breaking Reports

महिला का अश्लील विडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार


                        
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार पुत्र मिठाई लाल ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 01.08.2020 को मेरी पत्नी का घर के हाते में नहाते समय पड़ोस में किराये पर रहने वाला सद्दाम पुत्र मु0 अल्ताफ निवासी ग्राम भैरोपुर दरगाह थाना अतरौलिया ने छिपकर फोटो खींचा तथा विडियो बनाया है। पत्नी द्वारा विरोध किया गया तो उसने मेरे पत्नी को मारा पीटा व गाली देते हुए जान से मारने की भी धमकी दिया।  जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
 आज रविवार को महराजगंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी सद्दाम को सरदहां बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है।

No comments