Breaking Reports

IPL 2020 को मिल रही बहिष्कार की धमकी, जाने वजह



    आईपीएल के विरोध में देशभर से आवाज उठ रही है। यह विरोध आईपीएल में चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की स्पॉन्सरशिप को लेकर हो रहा है। आईपीएल में वीवो की स्पॉन्सरशिप जारी रखने के फैसले पर स्वदेशी जागरण मंच ने नाराजगी जाहिर की है। मंच ने कहा है कि अगर चाइनीज मोबाइल कंपनी से आईपीएल का नाता नहीं टूटा तो फिर संगठन आयोजन के बहिष्कार की अपील करेगा। देशभक्त नागरिकों के जरिए देश में आईपीएल के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। स्वदेशी जागरण मंच ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि जब पूरी दुनिया चाइनीज कंपनियों का बहिष्कार कर रही है, तब आईपीएल उन्हें पनाह दे रहा है। 
मंच ने कहा, 'हम आईपीएल आयोजकों से आग्रह करते हैं कि वे चीनी कंपनी को अपने प्रायोजक के रूप में अनुमति देने के फैसले पर पुनर्विचार करें। ऐसा न होने पर हम देशभक्त नागरिकों को आईपीएल का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करेंगे। याद रखें कि राष्ट्र की सुरक्षा और गरिमा से ऊपर कुछ भी नहीं है, क्रिकेट भी नहीं।' 
 बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला होगा।

No comments