प्रभारी मंत्री ने टेकनपुर में टूटे रिंग बांध का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिये निर्देश
आजमगढ़ : प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री व प्रभारी मंत्री आजमगढ़ सुरेश राणा ने आज मंगलवार टेकनपुर मे टूटे स्थित रिंग बांध का निरीक्षण किया एवं पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि बाढ़ में स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भमिका है। अतः मुख्य चिकित्साधिकारी सभी प्रभावित 80 आबादी ग्रामों में टीम लगाकर क्लोरिन टैबलेट का वितरण करायें एवं बाढ़ समाप्त होने के बाद टीकाकरण करायें तथा संबंधित स्वास्थ्य केन्द्रों पर एण्टी वेनम एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी संबंधित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करायें एवं दवाओं का वितरण करायें एवं दवाओं का छिड़काव भी करायें। डीपीआरओ संबंधित ग्रामों में साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करायें। प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि संबंधित प्रभावित ग्रामों में पशुओं के चारे की व्यवस्था करें, इसमें किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने सभी बाढ़ चौकियों को और क्रियाशील करने, नाविकों का नम्बर जन सामान्य में वितरण कराने तथा नाविकों को निश्चित मानदेय देने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को निर्देश दिये। साथ यह भी निर्देश दिया कि 2 दिन के अन्दर सभी प्रभावित व्यक्तियो को राहत सामग्री वितरित कराएं, साथ ही बिजली की व्यवस्था भी ठीक करायें, इसमें जहाॅ आवश्यकता हो वहाॅ पर मिट्टी का तेल भी वितरित करें, इस समय कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये, इसकी पूरी व्यवस्था करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कल 12:00 बजे तक बंधे की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाय तथा जो भी प्रभावित लोग हैं उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जायें। प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा में निर्देश दिये कि सभी एल-1 व एल-2 अस्पताल में सीसी टीवी कैमरा लगायें तथा वहाॅ पर साफ-सफाई तथा खाने की गुणवत्ता की मानीटरिंग करते रहें।

No comments